AMIT LEKH

Post: दीपदान से मतदान तक’ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

दीपदान से मतदान तक’ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

दीपों की रौशनी में मतदान का संकल्प

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन, पश्चिम चंपारण द्वारा “दीपदान से मतदान तक” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, धर्मेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में 19 अक्टूबर 2025 को सायं 5:30 बजे सागर पोखरा, बेतिया में संपन्न हुआ। इस अवसर पर करीब 4000 दीपों का दीपदान किया गया, जिसमें बेतिया वासियों के साथ जिला प्रशासन, जीविका दीदी, स्वयंसेवी संस्थाएं और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने सहभागिता की। दीपदान के इस महोत्सव ने पूरे पश्चिम चंपारण में “11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान” का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार ने कहा कि।जिला प्रशासन लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है ताकि हर मतदाता तक पहुंच बनाई जा सके।

छाया : अमिट लेख

मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। वहीं अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से प्रशासन पूरे चंपारण में मतदान के प्रति जागरूकता की एक अलख जगा रहा है, ताकि प्रत्येक मतदाता पोलिंग बूथ जाकर अपने अधिकार का प्रयोग कर सके। अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा ने मतदाताओं से अपील की कि वे 11 नवंबर को भयमुक्त और स्वतंत्र वातावरण में मतदान करने पोलिंग बूथ अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन से नज़ारत उप समाहर्ता, सुजीत कुमार, DPM जीविका, आर. के. निखिल, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार, और केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर, रश्मि कुमारी सहित स्वीप कोषांग के सदस्य राम इकबाल, नूतन कुमारी, राजीव कुमार एवं अन्य सभी ने दीपदान में भाग लिया। यह आयोजन जिला स्वीप कोषांग, पश्चिम चंपारण की टीम द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था दीप जलाकर मतदान का संकल्प लेना ताकि आगामी चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Recent Post