



बेतिया से हमारे ब्यूरो की रिपोर्ट :
कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शाश्वत केदार का भी नरकटियागंज सीट से हीं महागठबंधन के प्रमुख घटक दल की उम्मीदवारी जताने की बात पर दीपक यादव ने बोला की आलाकमान जो फैसला लेगी उसी का सम्मान वाजिब है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
अमित तिवारी
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नरकटियागंज विधानसभा (03) से बीते दिवस दीपक यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अपना नामांकन किया। आरजेडी के प्रत्याशी दीपक यादव ने कहा की आज दीपावली का महापर्व है। इसमें बुराई की हार और अच्छाई की जीत होती है। अगर नरकटियागंज विधानसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देते हुए अपने प्रत्याशी के रूप में मुझको अपना प्यार देती है तो मैं जो सदैव से जनता के हित में कार्य करता हूँ, उसके अनुरूप नरकटियागंज क्षेत्र को चहुंमुखी विकास के मार्ग पर स्थापित करूँगा। उधर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शाश्वत केदार का भी नरकटियागंज सीट से हीं महागठबंधन के प्रमुख घटक दल की उम्मीदवारी जताने की बात पर दीपक यादव ने बोला की आलाकमान जो फैसला लेगी उसी का सम्मान वाजिब है। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता और जनता को जितना अच्छा विकल्प मिलेगा उतना ही अच्छा काम हम प्रतिनिधि कर पायेंगे।