



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बज्रगृह से लेकर सामग्री कोषांग का लिया जायजा
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन का निर्देश
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। श्रीमती नेहा जैन, सामान्य प्रेक्षक, नरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के द्वारा आज विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोषांगों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और और वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बज्रगृह कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग, एमसीएमसी कोषांग एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग का विस्तृत अवलोकन किया। प्रत्येक कोषांग में कार्य की प्रगति, अभिलेखों का संधारण, कर्मियों की उपस्थिति तथा कार्य प्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य निर्वाचन आयोग के मानक दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए। श्रीमती जैन ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक कोषांग में कार्यों का दैनिक प्रतिवेदन तैयार कर समय पर नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराया जाए। मीडिया एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से जुड़े अधिकारियों को उन्होंने आचार संहिता के पालन पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि किसी भी भ्रामक, भड़काऊ या नियमविरुद्ध सामग्री पर तुरंत रिपोर्ट की जाए और कार्रवाई सुनिश्चित हो। बज्रगृह कोषांग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अग्निशमन प्रबंधन एवं तैनात सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता की जांच की। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं संतुलित दिशा में हैं, परंतु किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य एक राष्ट्रीय दायित्व है, अतः सभी अधिकारी एवं कर्मी पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता और टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न हो सके। निरीक्षण के क्रम में संबंधित कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।