



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
लगातार वाहनों की जाँच एवं छापेमारी कर रही है उड़न दस्ते एवं एसएसटी की टीम
विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नगद राशि बरामद की गई है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को देखते हुए जिले में उड़न दस्ते एवं एसएसटी टीमों द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नगद राशि बरामद की गई है। टीमों ने बिना वैध दस्तावेज के कुल रु. 11,40,500 (ग्यारह लाख चालीस हज़ार पाँच सौ) रुपये जब्त किए हैं।
* बलथर SST पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान रु. 1,88,800 नगद बरामद।
* मनुआपुल थाना अंतर्गत SST पॉइंट पर अलग-अलग चेकिंग में क्रमशः
* रु. 1,50,000 नगद बरामद
* रु. 1,93,100 नगद बरामद
* रु.73,600 नगद बरामद
* रु. 1,50,000 नगद बरामद
* गोपालपुर थाना अंतर्गत घोघा SST पर जांच के दौरान रु. 3,85,000 नकद जब्त किया गया। सभी मामलों में संबंधित व्यक्तियों से प्रारंभिक पूछताछ की गयी है। नगद राशि के स्रोत एवं उद्देश्य की पुष्टि नहीं होने पर एसएसटी टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा है कि चुनाव के दौरान नगद, शराब, उपहार सामग्री या प्रलोभन स्वरूप ले जाए जा रहे किसी भी वस्तु पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने में सहयोग करें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष या संबंधित अधिकारियों को दें।