



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे अवैध जुआ खेल और अव्यवस्था का मास्टरमाइंड चौकीदार का पुत्र श्रीकांत पासवान बताया जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखलही मेला में धड़ले से चल रहे जुआ के संबंध में तीन दिनों से लगातार दी जा रही शिकायतों को पुलिस प्रशासन ने नजरअंदाज किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बुधवार की रात्रि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जाते हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे अवैध जुआ खेल और अव्यवस्था का मास्टरमाइंड चौकीदार का पुत्र श्रीकांत पासवान बताया जा रहा है। श्रीकांत पासवान की मिलीभगत से ही मेले में जुआ, सट्टा और विवाद का माहौल पनपा, जिसे स्थानीय पुलिस की चुप्पी ने और हवा दी। बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए, यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल बताए जा रहे हैं।
अब बड़ा सवाल उठता है : क्या चौकीदार के पुत्र के कारण पूरा थाना मौन था..? क्या पुलिस प्रशासन की चुप्पी किसी बड़े संरक्षण की ओर इशारा कर रही है?
जनता की मांग है कि : श्रीकांत पासवान सहित सभी जिम्मेदार लोगों की जांच हो
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
📍स्थान: सुखलही मेला, मैनाटांड़ थाना क्षेत्र
📅 घटना: बीती रात्रि
📢 सूत्र से प्राप्त जानकारी