AMIT LEKH

Post: लौरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक कैलाश वानखेड़े ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

लौरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक कैलाश वानखेड़े ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

लौरिया प्रखण्ड के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें सेक्टर पदाधिकारी के कार्यों एवं समस्याओं पर चर्चा की गई एवं मतदाता पर्ची वितरण का अनुश्रवण किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 24 अक्टूबर 25 को लौरिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैलाश वानखेड़े (IAS) द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। केन्द्रो में मुलभूत सुविधाओं को अवलोकन किया गया। BLO से SIR एवं मुलभूत सुविधाओं के बारे में गहन बातचीत की गई।

फोटो : अमिट लेख

तदोपरान्त लौरिया प्रखण्ड के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें सेक्टर पदाधिकारी के कार्यों एवं समस्याओं पर चर्चा की गई एवं मतदाता पर्ची वितरण का अनुश्रवण किया गया। तत्पश्चात SST लौरिया का भ्रमण किया गया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दिशा निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Recent Post