बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
नौतन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैजुआ पंचायत के आठ(08) मतदान केंद्रों तथा वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के सात (07) मतदान केंद्रों का रूट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान तथा चुनाव संबंधी अन्य तैयारियों के संबंध में जायजा लिया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 25 अक्टूबर 25 को पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के द्वारा गंडक नदी दियारा के उस पार अवस्थित नौतन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैजुआ पंचायत के आठ(08) मतदान केंद्रों तथा वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के सात (07) मतदान केंद्रों का रूट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान तथा चुनाव संबंधी अन्य तैयारियों के संबंध में जायजा लिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए एस.डी.पी.ओ.-2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि गंडक नदी में श्रीनगर थाना से सिंगही घाट तक अर्धसैनिक बलों के साथ एरिया डॉमिनेशन करते हुए सिंगही घाट पहुंचकर SST चेक पॉइंट का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02,पर्यवेक्षी पदाधिकारी योगापटी अंचल,थानाध्यक्ष श्रीनगर, DIU (उत्पाद) के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।








