बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
रेत पर उभरा मतदाता जागरूकता का संदेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया शुभारंभ
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग, पश्चिम चम्पारण द्वारा आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला सभागार के समीप स्वीप थीम पर आधारित रेत कला (Sand Art) का उद्घाटन जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

रेत कला के माध्यम से मतदाता जागरूकता, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता सहभागिता के संदेशों को कलात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कलात्मक पहलें जन-जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं, जो लोकतंत्र के पर्व को और अधिक प्रभावशाली बनाती हैं। जिला स्वीप कोषांग की ओर से सभी मतदाताओं से 11 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, अनिल कुमार सिन्हा, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अमरेंद्र कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरुण प्रकाश, स्थापना उप समाहर्ता, अहमद अली, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेतिया, मासूम अंसारी, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम, वरीय उप समाहर्ता, शसुश्री ज्योति रानी, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।








