AMIT LEKH

Post: बासोपट्टी और चनपटिया में एसएसटी की कार्रवाई, कुल रु. 15.96 लाख नकद जब्त

बासोपट्टी और चनपटिया में एसएसटी की कार्रवाई, कुल रु. 15.96 लाख नकद जब्त

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

शनिचरी थाना अंतर्गत एसएसटी चेक पोस्ट बासोपट्टी पर वाहन जांच के दौरान नंदू महतो, पिता रामनाथ महतो, निवासी रूपडिह, थाना बेतिया मुफस्सिल, जिला पश्चिम चम्पारण के पास से रु. 15,39,121 (पंद्रह लाख उन्तालीस हजार एक सौ इक्कीस रुपये) बरामद किए गए

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध धन के प्रवाह पर रोक लगाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में शनिचरी थाना अंतर्गत एसएसटी चेक पोस्ट बासोपट्टी पर वाहन जांच के दौरान नंदू महतो, पिता रामनाथ महतो, निवासी रूपडिह, थाना बेतिया मुफस्सिल, जिला पश्चिम चम्पारण के पास से रु. 15,39,121 (पंद्रह लाख उन्तालीस हजार एक सौ इक्कीस रुपये) बरामद किए गए।

फोटो : मोहन सिंह

बरामद धनराशि को विधिवत जप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एक अन्य मामले में चनपटिया सेंटर स्थित एसएसटी टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान महावीर कुमार एवं बलीराम राउत, निवासी रानीपुर, थाना कुमारबाग के पास से रू. 57,520 (सत्तावन हजार पांच सौ बीस रुपये) बरामद किए गए। दोनों ही मामलों में संबंधित थानों के माध्यम से विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें।

Comments are closed.

Recent Post