AMIT LEKH

Post: गौनाहा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो बोलेरो सहित एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

गौनाहा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो बोलेरो सहित एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इस संबंध में गौनाहा थाना काण्ड संख्या-159/25 विरूद्ध दोनों बोलेरो गाड़ी के मालिक चालक एवं दो अन्य के अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गौनाहा थाना क्षेत्र से दो बोलेरो गाड़ी में रखा हुआ 1128/00 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार। उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर 25 को 00.20 बजे पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली कि दो बेलरो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर कुछ व्यक्ति रामनगर के तरफ जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला के तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं गौनाहा थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर पीछा करते हुए माधोपुर सरेह में पहुंचने पर पुलिस गाड़ी को देखकर दोनों बोलेरो गाड़ी के चालक एवं उस पर सवार गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। उसमें से एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। दोनों बोलेरो गाड़ी से कुल1128/00 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में गौनाहा थाना काण्ड संख्या-159/25 विरूद्ध दोनों बोलेरो गाड़ी के मालिक चालक एवं दो अन्य के अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी :
1. नीरज कुमार पिता स्वर्गीय शंभू शाह ग्राम नरकटियागंज पुरानी बाजार वार्ड नंबर एक थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया

बरामदगी :
1. बोलेरो गाड़ी दो
2. विदेशी शराब 122 कार्टून कुल-1128/00 लीटर।

Leave a Reply

Recent Post