बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 995/25 दिनांक 20.10.25 धारा 308 (4) बीएनएस अज्ञात अपराधी के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शिकारपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी से रुपया 100000 रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज सीडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी पप्पू जायसवाल से एक लाख रूपया रंगदारी की मांग करने, और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने के आरोप में एक आर्म्स के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।
19 अक्टूबर 25 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी पप्पू जायसवाल द्वारा अज्ञात अपराधी के विरुद्ध एक लाख रूपया रंगदारी की मांग करने एवं रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने की शिकायत से जुड़े आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 995/25 दिनांक 20.10.25 धारा 308(4) बीएनएस अज्ञात अपराधी के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड उद्भेदन हेतु वरीय के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त रमेश राउत को 23 अक्टूबर 25 को गिरफ्तार किया गया। रमेश राउत इस कांड में अपना दोष स्वीकार किया एवं उसके निशानदेही पर उसके घर से एक कट्टा बरामद किया गया। रमेश राउत के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त राहुल राय को भी 24 अक्टूबर 25 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
बरामदगी :
1. देसी कट्टा-1
2 मोबाईल जिसमे रंगदारी मांगने में सिम उपयोग किया गया है।
गिरफ्तारी :
1. रमेश राउत पे मुखा राउत सा. नंदपुर नया टोला थाना शिकारपुर जिला बेतिया।
2. राहुल राय पे राजू राय सा. पोखरा चौक थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।








