सेमरा बाजार से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
आज बुधवार को ग्रामीण युवकों ने हर्षोलाश के साथ आज छठ-घाट पर स्थापित माता षष्ठी का मूर्ति विसर्जन किया महुअर घाट से समस्त महुअर-ओझवलिया सहित डीजे साउंड पर थिरकते हुए त्रिवेणी मुख्य नहर में मूर्ति विसर्जन नाम आँखों के साथ किया
आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मूर्ति विदाई के अवसर पर जुलुस वाहन के साथ-साथ सेमरा पुलिस का गस्त वाहन दल-बल के साथ अपनी चौकसी बरते रही
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
यादव कमलेश
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (ए.एल.न्यूज़)। महुअर-ओझवलिया गाँव में माता षष्ठी पूजनोत्सव का हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। मंगलवार को प्रभात होने से पहले हीं महुअर चौक स्थित छठ घाट पर छठ व्रतियों की उपस्थिति शुरू हो गई।

प्रातः 05.50 से व्रतियों ने बहते जल में अपनी-अपनी आस्था के वशीभूत हो पूजन सामग्री और प्रसाद से भरी सुपली हाथों में लेकर भगवान भाष्कर का ध्यान रख अपनी-अपनी मन्नतें मांगी।
तत्पश्चात सुबह 06 बजकर 22 मिनट पर जैसे हिन् सूर्योदय की घोषणा हुई पंडित कुंदन शुक्ल और उनके सहयोगियों के साथ घाट पर पधारे पण्डितगणों के साथ वेड मंत्रोच्चारण के साथ व्रती जनों को उदयमान भगवान् भाष्कर को अर्ध्य समर्पित कराया।
इसके साथ हीं इस वर्ष का बिहार का प्रसिद्ध और पवन छठ व्रत का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। मौके पर सेमरा पुलिस अपने दल-बल के साथ तैनाद रही। बताते चले की प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी महुअर-ओझवलिया के ग्रामीणों ने पावन इस त्यौहार में खुलकर सहयोग किया जिसमें महुअर के युवकों का विशेष सहयोग रहा।
ग्रामीण रामेश्वर गिरी, दुर्योधन चौधरी, झिन्नु पाठक, जवाहर साह सरीखे लोगों ने अमिट लेख को बताया की इस त्यौहार के मौके पर जो ग्रामीण युवक देश-विदेश में बाहर कार्यरत हैं उन्होंने भी घाट सज्जा और व्यवस्था में ऑनलाइन भुगतान कर अपना-अपना सहयोग किया।
धूम-धाम से हुआ माता षष्ठी का प्रतिमा विसर्जन :
बताते चलें कि आज बुधवार को ग्रामीण युवकों ने हर्षोलाश के साथ आज छठ-घाट पर स्थापित माता षष्ठी का मूर्ति विसर्जन किया।

महुअर घाट से समस्त महुअर-ओझवलिया सहित डीजे साउंड पर थिरकते हुए त्रिवेणी मुख्य नहर में मूर्ति विसर्जन नाम आँखों के साथ किया। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मूर्ति विदाई के अवसर पर जुलुस वाहन के साथ-साथ सेमरा पुलिस का गस्त वाहन दल-बल के साथ अपनी चौकसी बरते रही।
इस समस्त आयोजन में महुअर युवक मंडल के सदस्यों में सर्वश्री अनिल गिरी, हिरामन गिरी, संजय साह, जीतेन्द्र गोंड़, बनारसी गोंड़, दामोदर चौधरी समेत समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा।








