AMIT LEKH

Post: हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी महागठबंधन की घोषणा नहीं बल्कि तेजस्वी की अपनी व्यक्तिगत घोषणा है : डॉ. संजय जायसवाल 

हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी महागठबंधन की घोषणा नहीं बल्कि तेजस्वी की अपनी व्यक्तिगत घोषणा है : डॉ. संजय जायसवाल 

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

गरीब वोटरों को लुभाया : उन्होंने कहा कि लगता है 4 दिसंबर के बाद हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलने पर केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनहित योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। प्रदेश में विधान सभा चुनाव ने जोर पकड़ लिया है, लिहाजा, हर एक दल एक-दूसरे से बाजी मारने तथा जनता को अपने पक्ष में करने के नीयत से जुमले बाजी करने लगे हैँ। इसी कड़ी में महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश के 2 करोड़ 70 लाख परिवारों के हर एक व्यक्ति को नौकरी तेजस्वी यादव द्वारा की गई घोषणा महागठबंधन या राजद की घोषणा नहीं, बल्कि यह उनकी हवा हवाई अपनी निजी चुनावी घोषणा है। उक्त बातें मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि लगता है 4 दिसंबर के बाद हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलने पर केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनहित योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। सभी जन वितरण की दुकान है, 5 किलो प्रति व्यक्ति मुक्ति का राशन,₹500000 की स्वास्थ्य बीमा योजना एवं व्यवसाय व मिठाई की दुकान आदि बंद कर दी जाएगी, क्योंकि हर परिवार को सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post