AMIT LEKH

Post: आम विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई.वी.एम. का हुआ द्वितीय रैंडमाइजेशन

आम विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई.वी.एम. का हुआ द्वितीय रैंडमाइजेशन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ‘द्वितीय रैंडमाइजेशन’ दिनांक 29.10.2025 को समाहरणालय सभागार, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में संपन्न हुआ

द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ‘भारत निर्वाचन आयोग’ के EVM Management System-EMS पोर्टल के माध्यम से की जाती है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। ई.वी.एम. वी.वी.पैट का ‘द्वितीय रैंडमाइजेशन’ निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधान सभा आम निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होता है। इस प्रक्रिया में प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत विधान सभावार उपलब्ध कराये गये ई.वी.एम. वी.वी.पैट मशीनों को यादृच्छिक (Random) रूप से ‘मतदान केंद्रवार’ आवंटित किया जाता है तथा मतदान केन्द्र आवंटन के बाद शेष बचे ई.वी.एम. वी.वी.पैट को सुरक्षित रख लिया जाता है। सुरक्षित ई.वी.एम. वी.वी.पैट मशीनों का उपयोग खराब ई.वी.एम. वी.वी.पैट मशीनों के Replacement के रूप में किया जाता है। द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ‘भारत निर्वाचन आयोग’ के EVM Management System-EMS पोर्टल के माध्यम से की जाती है। ई.वी.एम./वी.वी.पैट मशीन के द्वितीय रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल” में उल्लिखित हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm&vvpat पर उपलब्ध है। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में जिले के 01- वाल्मीकिनगर, 02-रामनगर (SC), 03-नरकटियागंज, 04-बगहा, 05-लौरिया, 06-नौतन, 07-चनपटिया, 08-बेतिया एवं 09-सिकटा के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ‘द्वितीय रैंडमाइजेशन’ दिनांक 29.10.2025 को समाहरणालय सभागार, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहें। द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केंद्रवार आवंटित ई.वी.एम. की सूची तथा सुरक्षित (Reserve) ई.वी.एम. की सूची सभी ‘प्रतियोगी उम्मीदवारों’ के साथ साझा की गई। ये ई.वी. एम./ वी.वी.पैट मशीन ‘मतदान दिवस’ पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post