AMIT LEKH

Post: मझौलिया पुलिस ने एक युवक को आग्नेयास्त्र एवं एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मझौलिया पुलिस ने एक युवक को आग्नेयास्त्र एवं एक जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

वाहन जांच करने के क्रम में एक मोटरसाईकिल चालक के पास से कमर में खोंसा हुआ एक देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में लोडेड एक जिंदा कारतुस एवं उसके पॉकेट से एक विवों कम्पनी का मोबाईल बरामद हुआ

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर 25 को पु०नि० धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च एवं वाहन जाँच हेतु BSAP के जवान एवं अर्धसैनिक एस०एस०बी० सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान कर वाहन जांच करने के क्रम में एक मोटरसाईकिल चालक के पास से कमर में खोंसा हुआ एक देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में लोडेड एक जिंदा कारतुस एवं उसके पॉकेट से एक विवों कम्पनी का मोबाईल बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शाहनवाज आलम उर्फ अरमान उम्र 26 वर्ष, पे० रुस्तम अली सा०-श्रीपुर बाजार थाना पुलिस सुगौली जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहउक्त बताया। बरामद सामान को जप्त करते हुए उक्त अभियुक्त के विरूद्र विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए मझौलिया थाना कांड संख्या-743/25 दिनांक- 28.10.25 धारा- 25 (1-B) A/26 Arms Act दर्ज किया गया है। कांड के गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त शाहनवाज आलम उर्फ अरमान उम्र 26 वर्ष पे० रुस्तम अली सा० श्रीपुर बाजार थाना सुगौली जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहारी को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी :

01. शाहनवाज आलम उर्फ अरमान उम्र 26 वर्ष पे० रुस्तम अली सा० श्रीपुर बाजार थाना सुगौली जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहारी।

बरामदगी :

01. 01 (एक) देशी पिस्टल,

02. 01 (एक) जिंदा कारतुस

03.01 (एक) विवों कम्पनी का मोबाईल

04.01 (एक) पैशन प्रो मोटरसाईकिल रजि नं. -BRO5K7318

छापामारी दल :

01. धर्मेन्द्र कुमार पु०नि० मझौलिया थाना।

02. BSAP सि०/292 राम कुमार।

03.. BSAP सि० / 294 श्रीराम कुमार।

04. अर्धसैनिक सशस्त्र सीमा बल के सिपाही।

Leave a Reply

Recent Post