AMIT LEKH

Post: हथियार बनाने वाले कारखाना का उद्वेदन, दो संचालक गिरफ्तार

हथियार बनाने वाले कारखाना का उद्वेदन, दो संचालक गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध-निर्मित हथियार बरामद

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छापामारी कर हथियार बनाने का एक कारखाना का उद्वेदन किया है।

फोटो : मोहन सिंह

पुलिस ने साथ ही हथियार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में निर्माता व अर्ध-निर्मित हथियार भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ- 1 ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक , पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा अपराध कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रमशः में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 बेतिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामनगर, बगहा एवं जिला आसूचना इकाई, बेतिया के संयुक्त प्रयास से एक इंटेलिजेंस विकसित किया गया। जिससे सूचना मिली कि शंकर शर्मा सा० डुमरा देवराज, थाना लौरिया, जिला प० चम्पारण के घर में एक गन फैक्ट्री संचालित है जिसमें शंकर शर्मा पिता स्व० बिन्देश्वरी शर्मा, 2. अजय शर्मा पिता पंकज शर्मा अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर देशी पिस्तौल/कट्टा बनाते है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक , प० चम्पारण बेतिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 बेतिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर बगहा, थानाध्यक्ष लौरिया, थानाध्यक्ष गोवर्द्धना एवं थानाध्यक्ष रामनगर, बगहा एवं जिला आसूचना इकाई, बेतिया के संयुक्त रूप से एक टीम गठित कर दिनांक-03.11.2025 की बीते रात्रि उक्त मिनी गन फैक्ट्री की बरामदगी हेतु 1. शंकर शर्मा पिता स्व० बिन्देश्वरी शर्मा, 2. अजय शर्मा पिता पंकज शर्मा अपने घर पर छापामारी के कम में शंकर शर्मा के घर से (1) एक देशी कट्टा. (2) एक एकनाली बंदूक, (3) एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल इत्यादि देशी कट्टा/गन बनाने वाले 31 सामानों की बरामगदी हुआ, जिसकी सूची बरामदगी में उल्लेखित है। जिस संबंध में बरामद सभी सामानों की विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए 1. शंकर शर्मा एवं 2 अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में लौरिया थाना कांड सं0-463/25 दिनांक-03.11.25 धारा-25(1-B0A/25(1-A)/26(1)/25(1-A)/25(1-AA)/26 (ii)/35 Arms Act दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तारी :

1. शंकर शर्मा पिता स्व० बिन्देश्वरी शर्मा सा० डुमरा देवराज, थाना लौरिया, जिला प० चम्पारण, बेतिया।

2. अजय शर्मा पिता शंकर शर्मा सा० डुमरा देवराज, थाना लौरिया, जिला प० चम्पारण, बेतिया।

बरामदगी :

(1) एक देशी कट्टा, (2) एक एकनाली बंदूक, (3) एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, (4) पाँच जिंदा कारतुस, (6) एक मिसफायर कारतुस. (7) एक खोखा, (8) एक पिस्टल का मैगजीन, (9) पिस्टल का बैरेल, (10) नौ पीस पिस्टल / कट्टा का हैमर (11) चार पीस ट्रिगर. (12) चौतीस पीस पिस्टल / कट्टा का स्प्रिंग गाईड (13) एक पीस लोहा छेद करने का बरमा (14) एक पीस आग्नेयास्त्र मापने वाला गज (15) दो पीस राईफल का शेयर (16) हथियार कसने वाला यंत्र (Voice), (17) एक हथौड़ी, (18) एक रेती, (19) चार पीस हैंड ड्रिल का फल्ली (लोहा छेदने वाला), (20) एक पीस पिस्टल का बैरेल (21) दो पीस हथियार का मोटाई जाँच करने वाला यंत्र (डाया), (22) दो पीस स्लाईड लॉकिंग (23) एक पीस बैरेल का कटा हुआ भाग, (24) एक पीस बैरेल की सिधाई मापने वाला यंत्र (गेज), (25) दो पीस बैरेल क्लिनिंग रड, (26) एक पीस ड्रीड, (27) दो पीस लौंग फ्लायर, (28) एक पिन. (29) एक सेफ्टी शेयर, (30) एक स्कू ड्राईव प्लस, (31) एक पेचकस बरामद किया गया।

छापामारी दल :

1. श्री विवेक दीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, बेतिया।

2. श्री जय प्रकाश सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, बेतिया।

3. श्रीमती रागिनी कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामनगर, बगहा।

4. पु०नि० रमेश कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष, लौरिया थाना।

5. पु०नि० दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, रामनगर थाना।

6. थानाध्यक्ष, गोवर्द्धना थाना।

7. पु०अ०नि० इन्द्रजीत पासवान, डी०आई०यू०, पुलिस कार्यालय, बेतिया।

४. पु०अ०नि० ओम प्रकाश, डी०आई०यू०, पुलिस कार्यालय, बेतिया।

9. पु०अ०नि० सुधीर कुमार, अपर थानाध्यक्ष, लौरिया थाना।

10. पु०अ०नि० नीशी कुमारी, लौरिया थाना।

11. पु०अ०नि० सौरभ कुमार, लौरिया थाना।

12. डी०आई०यू० के टीम में शामिल सिपाही।

Leave a Reply

Recent Post