AMIT LEKH

Post: बेतिया विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में भोजपुरी अभिनेता एवं अभिनेत्री ने किया भव्य रोड शो

बेतिया विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में भोजपुरी अभिनेता एवं अभिनेत्री ने किया भव्य रोड शो

बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :

लोकप्रिय भोजपुरी एवं सुपरस्टार अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू जी गायक और सुपरस्टार अभिनेत्री आस्था सिंह का भव्य रोड शो का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सह बेतिया नगर निगम के मेयर पति रोहित सिकारिया के समर्थन में मंगलवार को

अभिनेता अरविन्द ‘अकेला’ कल्लू जी

लोकप्रिय भोजपुरी एवं सुपरस्टार अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू जी गायक और सुपरस्टार अभिनेत्री आस्था सिंह का भव्य रोड शो का आयोजन किया गया।

अभिनेत्री आस्था सिंह

उनके साथ निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिकारिया एवं उनकी पत्नी नगर निगम महापौर गरिमा सिकारिया भी उपस्थित रही। जिसमें हजारों की संख्या में उनके समर्थक ने बाइक व वाहनों सहित शामिल रहे।

स्वतंत्र उम्मीदवार रोहित सिकारिया

यह रोड शो विधानसभा क्षेत्र के निम्नलिखित क्षेत्रों का भ्रमण किया और मतदाताओं से रोहित सिकरिया को अपना बहुमूल्य वोट “गैस सिलिंडर” निशान पर देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहा था। जमादार टोला→मनुआपुल चौक→छावनी चौक→मेहदियाबारी→चुडियामाई मंदिर→बानुछापर रोड→हजमा टोला (माता मरियम)→बढ़ई टोला→शिवनगर चौक→फकिराना→पादरी दुसैया→बानुछापर पंचायत भवन→बारी टोला→सिंगाछापर→अंधरी चुन्हरी→पंचायत भवन पोखरा भिंडा→रामपुर गोनौली→मुसहर टोली→झखिया टोला→घुरौआ→रानी पकड़ी→पीपरा चौक→पासवान चौक→नानोसती चौक→नानोसती कोल्ड स्टोरेज→बेलवा टोला→गिधौरा चौक→पटवारी टोला→ चुडीहरवा टोला→शेखौना मठ→लइआ टोला→पीपरा चौक→रूपडीह→बरवत बाजार सरस्वती शिशु मंदिर→बरवत पसराईन→बड़ा बेलदारी→लोहारपट्टी→मंशा टोला→इंडस्ट्रियल एरिया→लालू नगर→पूर्वी करगहिया→ आई०टी०आई०→बनवा टोला बंगाली कॉलोनी का भ्रमण करते हुए समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Recent Post