छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
चुनाव प्रचार थमते ही रात भर डोर-टू-डोर जनसंपर्क रहा जारी, आज है मतदान
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवादददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। विधानसभा चुनाव प्रचार थमने के बाद एकमा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है। प्रत्याशी व उनके समर्थक अब पूरी ताकत डोर-टू-डोर जनसंपर्क में झोंक रहे हैं। देर रात तक मतदाताओं के घर-घर दस्तक देकर उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करते रहे। गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान जनता प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर देगी। नतीजे आने के बाद ही तय होगा कि क्षेत्र की जीत का ताज किसके सिर सजेगा और किसे हार का विश्लेषण करना पड़ेगा।
जन सुराज प्रत्याशी देव कुमार सिंह का जनसंपर्क :
मंगलवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी देव कुमार सिंह ने जनसुराज नेताओं डॉ. एस कुमार, विकास कुमार सिंह, संतोष सिंह, गौरव सिंह किशन आदि के साथ नचाप, एकमा, हरपुर, हंसराजपुर, राहुल नगर, एकमा बाजार, बिशनपुरा कला, परसागढ़, आमडाढ़ी, लालपुर व कलान सहित कई गांवों में दौरा किया।

उन्होंने मतदाताओं से स्कूल का बस्ता चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की और कहा कि यह चुनाव युवाओं के भविष्य व रोजगार के लिए निर्णायक है।
एनडीए प्रत्याशी धूमल सिंह का दौरा :
एनडीए प्रत्याशी मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने भी मंगलवार को नचाप, भजौना, लाकठ छपरा, एकमा, आमडाढ़ी, हंसराजपुर सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया।

एकमा बाजार समेत कई स्थानों पर समर्थकों ने उनका फल-तुला कर स्वागत किया। उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्र के विकास व स्थिर सरकार के लिए समर्थन मांगा।
महागठबंधन प्रत्याशी श्रीकांत यादव की पदयात्रा :
चुनाव प्रचार थमने से पूर्व मंगलवार को विधायक एवं महागठबंधन प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने भी राजापुर, परसागढ़ दक्षिणी, एकमा बाजार, गोपाली, हंसराजपुर, पुरानी बाजार सहित कई गांवों में पदयात्रा कर जनता से संवाद किया।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने की योजना लागू की जाएगी। एकमा बाजार में व्यापारियों ने उन्हें फल-तुला कर सम्मानित किया।
निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में सक्रिय :
निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कुमार कन्नौज ने नचाप, श्रीरामपुर, लहलादपुर कलान, राजापुर, हंसराजपुर, परसागढ़ व रसूलपुर में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं, बल्कि जनता के बेटे व सेवक बनकर क्षेत्र की सेवा करेंगे।








