बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
चीनी मिलों को पारदर्शिता बरतने के निर्देश
मिलों को समय पर भुगतान और स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश
घटतौली पर होगी कड़ी कार्रवाई, ईख विभाग ने चीनी मिलों को किया सचेत
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ईख पदाधिकारी, रेमन्त झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिले की सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधि, ईख पदाधिकारीगण एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी चीनी मिलें विभागीय सट्टा नीति के अनुरूप ससमय कैलेन्डर तैयार कर किसानों के बीच वितरित करें, ताकि पेराई कार्य व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके। साथ ही, मिलों को चालान निर्गमन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने और समानुपातिक रूप से गन्ना आपूर्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि ईख मूल्य का भुगतान नियमानुसार एवं ससमय किया जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई न हो। साथ ही, सभी मिलों को अपने यार्ड में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय एवं विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि किसी भी मिल में घटतौली की शिकायत पाई गई, तो संबंधित प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने कहा कि किसानों के गन्ने का निष्पादन और मूल्य भुगतान पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए सभी चीनी मिलों को 24 घंटे हेल्प डेस्क संचालित करने।और प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही, पेराई प्रारंभ से पूर्व सभी आवंटित पथ क्रय केन्द्रों की स्थापना सुनिश्चित करने।को कहा गया। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष वर्षा के कारण पेराई कार्य में थोड़ी देरी होगी, और सभी चीनी मिलें नवंबर माह के अंतिम पक्ष में पेराई प्रारंभ करेंगी। बैठक में प्रमुख रूप से ईख पदाधिकारी रेमन्त झा, श्रीराम सिंह, सहायक निदेशक (ईख विकास) अरविन्द कुमार, निरीक्षक (माप-तौल) अजय कुमार एवं हरिकिशोर द्विवेदी सहित बगहा, नरकटियागंज, हरिनगर, लौरिया एवं मझौलिया चीनी मिलों के प्रतिनिधि तथा किसान प्रतिनिधि अजय कुमार, अशोक राय, शाहजाद आलम एवं छोटे श्रीवास्तव उपस्थित थे।








