छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
दोपहर में कुछ समय सन्नाटा रहा, वहीं शाम के समय एक बार फिर मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ी
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को 113-एकमा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुरुआती घंटों में मतदाता कम संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई और कई बूथों पर लंबी कतारें लग गईं। दोपहर में कुछ समय सन्नाटा रहा, वहीं शाम के समय एक बार फिर मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ी।

शाम छह बजे तक लगभग 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एकमा विधानसभा क्षेत्र में कुल 356 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें एक पिंक बूथ, एक मॉडल बूथ, एक पीडब्ल्यूडी बूथ और 15 मिक्स बूथ शामिल थे। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की पैनी नजर रही।

ऑब्जर्वर सह डीसीसी यतेंद्र कुमार पाल, एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, सीओ अमलेश कुमार, एसडीपीओ राजकुमार सहित कई अधिकारियों ने लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। सभी केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रही।
राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी पहुंचे मतदान केंद्रों पर :
पूर्व विधायक एवं एनडीए प्रत्याशी मनोरंजन सिंह धूमल ने भजौना विद्यालय स्थित केंद्र पर मतदान करने के बाद क्षेत्र के कई बूथों का दौरा किया।

वहीं जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी देव कुमार सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुरा खुर्द (बूथ संख्या 205) पर मतदान करते हुए कहा कि उन्होंने “बिहार में बदलाव” के लिए वोट दिया है। महागठबंधन के राजद प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक श्रीकांत यादव ने प्राथमिक विद्यालय राजापुर स्थित केंद्र पर मतदान किया।
भोजपुरी गायक व राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने भी डाला वोट :
भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित गायक व अभिनेता शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव ने भी अपने एकमा विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर बुनियादी विद्यालय मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने “बिहार में बदलाव” के नाम पर मतदान किया है। मतदान के बाद वे छपरा रवाना हो गए, जहां वे महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में अपनी पहली राजनीतिक पारी आजमा रहे हैं।
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह :
कई मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में जोश देखने को मिला। मुस्कान कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय एकमा बाजार (बूथ संख्या 192) पर पहली बार मतदान कर कहा कि उन्होंने रोजगार, विकास, शिक्षा व सुरक्षा के मुद्दों पर वोट दिया।

अंजली शर्मा (गंजपर) ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजपर (बूथ संख्या 137) पर, प्रीति कुमारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुस्सेपुर (बूथ संख्या 128) पर, जबकि गुड़िया कुमारी व नैना कुमारी ने मध्य विद्यालय बिशुनपुरा कला (बूथ संख्या 205) पर पहली बार मतदान किया। सभी ने कहा कि उनका वोट शिक्षा, रोजगार और विकास के लिए है।
महिलाओं और मुस्लिम समुदाय की भागीदारी उल्लेखनीय :
इस बार महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। बुर्का पहनकर केंद्रों पर पहुंचीं,

जहां तैनात महिला कर्मी द्वारा पहचान सत्यापन के बाद मतदान किया।
कहीं नहीं हुआ कोई बवाल, प्रशासनिक तैयारी रही चाक-चौबंद :
कुछ केंद्रों पर मामूली तकनीकी समस्या सामने आई, जैसे प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर (बूथ संख्या 119) पर बिजली की दिक्कत, जिसे तत्काल ठीक कर मतदान शुरू कराया गया।
रीठ, हुस्सेपुर, भुईली, बिशनपुरा खुर्द, आमडाढ़ी, रसूलपुर, नचाप, भजौना, खानपुर, गौसपुर, योगियां, नवादा, गंजपर, नवतन, परसागढ़, भोरहोपुर, हंसराजपुर, राजापुर सहित सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर शांतिपूर्वक मतदान किया।

पूरे क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासनिक सख्ती और मतदाताओं के उत्साह से एकमा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण व सफल रही।








