बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
सामान्य प्रेक्षक एम. भरणी कुमार की अध्यक्षता में नौतन विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी 29 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र सामान्य प्रेक्षक एम. भरणी कुमार की अध्यक्षता में नौतन विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी 29 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मतदान दिवस की सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा मतदान की समुचित तैयारी और उसके सुचारु संचालन पर केंद्रित रहा। इस दौरान एएमएफ (आवश्यक मतदान सामग्री), वेबकास्टिंग व्यवस्था, रूट चार्ट, प्रकाश व्यवस्था तथा प्रत्येक सेक्टर द्वारा तैयार की गई मतदान योजना की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पी–2 से लेकर मतदान दिवस तक की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभिन्न रिपोर्टों के संकलन, विशेषकर 17-सी प्रपत्रों के संग्रह पर विशेष बल दिया गया। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने, मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं की निगरानी करने और समयबद्ध प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।








