बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
शगुन विवाह भवन में आयोजित मीडिया प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान से बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज सड़क मार्ग से चलकर बेतिया पहुंचे। बेतिया में इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद, भाकपा(माले) नेता फरहान अख्तर, सुनील राव और अन्य इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं ने हरिवाटिका स्थित शगुन विवाह भवन (कांग्रेस चुनाव कार्यालय) में गुलदस्ता व शॉल देकर उनका स्वागत किया।

शगुन विवाह भवन में आयोजित मीडिया प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान से बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कहा कि पिछले 20 वर्षों से चल रही नीतीश सरकार और 11 वर्षों की डबल इंजन सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, पलायन, कर्ज के बोझ, भ्रष्टाचार और सामंती-सांप्रदायिक हिंसा व अपराध के दलदल में धकेल दिया है। ‘बदलो सरकार, बदलो सरकार’ बिहार के जन-जन का नारा बन चूका है। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन सरकार ने हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रूपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रूपये करने का जो संकल्प लिया है, वह सरकार बनने के साथ ही लागु होना शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं बखूबी समझ चुकी हैं कि चुनाव से ठीक पहले जीविका से जुड़ी महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये देने की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना हकीकत में ‘महिला कर्जदार योजना’ है और इसके जरिये उनका वोट खरीदने की कोशिश की गईं है। महिलाएं माइक्रो फाइनेन्स के कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। वे ‘दस हजार में दम नहीं, कर्ज मुक्ति से कम नहीं’ का नारा लगा रही है। भाजपा द्वारा बीस साल पहले के जंगलराज की वापसी के दुष्प्रचार का जवाब देते हुए उन्होंने हाल के दिनों में गोपाल खेमका, अनिरुद्ध पासवान और दुलारचंद यादव की नृशंष हत्याओं का जिक्र करते हुए इसे महाजंगल राज की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा आज के सवालों का जवाब देने के बजाय 20 साल पहले के जंगलराज का भय या 2047 में विकसित भारत का झूठा सपना दिखाकर लोगों को भरमा नहीं सकती। उन्होंने बिहार के लोग न तो झुकेंगे, न रुकेंगे। वे भाजपा-जदयू के वोटचोरी, आरक्षण चोरी और जमीन चोरी के खिलाफ और लोकतंत्र, संविधान और आजादी की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन को निर्णायक बहुमत दिलायेंगे। इस कार्यक्रम में बेतिया से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद समेत अन्य गठबंधन नेता भी मौजूद रहे।








