AMIT LEKH

Post: विधानसभा आम चुनाव 2025 के लिए मतदान कर्मियों का तृतीय रैण्डमाइजेशन संपन्न

विधानसभा आम चुनाव 2025 के लिए मतदान कर्मियों का तृतीय रैण्डमाइजेशन संपन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

प्रेक्षकगणों ने इस दौरान पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विधानसभा आम चुनाव 2025 के अंतर्गत आज समाहरणालय, पश्चिम चंपारण स्थित एन.आई.सी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मतदान कर्मियों का तृतीय रैण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न हुआ।

फोटो : मोहन सिंह

यह प्रक्रिया सभी प्रेक्षकों की उपस्थिति में पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से की गई। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से सभी मतदान पदाधिकारियों – प्रेसाइडिंग ऑफिसर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पोलिंग ऑफिसर – का अंतिम आवंटन संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए किया गया। यह प्रक्रिया एन.आई.सी. (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) की कम्प्यूटराइज्ड प्रणाली से संपन्न की गई। प्रेक्षकगणों ने इस दौरान पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मी की ड्यूटी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष रूप से निर्धारित की जाए तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना को समाप्त किया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैण्डमाइजेशन के उपरांत सभी कर्मियों की ड्यूटी सूची शीघ्र जारी की जाए एवं उन्हें डिस्पैच सेंटर की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर सभी सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, IT प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदान कर्मियों का यह रैण्डमाइजेशन निर्वाचन की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे जिला प्रशासन, पश्चिम चंपारण द्वारा पूरी सतर्कता के साथ संपन्न किया गया है।

Comments are closed.

Recent Post