AMIT LEKH

Post: समाहरणालय सभागार में नियंत्रण कक्ष स्थापित

समाहरणालय सभागार में नियंत्रण कक्ष स्थापित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

मतदान दिवस पर सक्रिय रहेगा नियंत्रण कक्ष, मिलेगी त्वरित सहायता

निर्वाचन संबंधी शिकायत या सूचना हेतु जारी किए गए दूरभाष नंबर

जिला प्रशासन ने मतदाताओं से की अपील — किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दें

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन एवं निरंतर निगरानी हेतु समाहरणालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक सतत रूप से कार्यरत रहेगा।मतदान के दिन निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या आपात स्थिति की जानकारी मतदाता एवं संबंधित अधिकारी नीचे दिए गए दूरभाष नंबरों पर दे सकते हैं –

विधानसभा क्षेत्र दूरभाष संख्या :

01-वाल्मीकिनगर- 06254-246617

02-रामनगर (अ.जा.) 06254-246618

03-नरकटियागंज 06254-246619

04-बगहा 06254-246620

05-लौरिया 06254-246621

06-नौतन 06254-246630

07-चनपटिया 06254-246631

08-बेतिया 06254-246632

09-सिकटा 06254-246634

जिला प्रशासन द्वारा आम मतदाताओं एवं निर्वाचन कर्मियों से अपील की गई है कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या सूचना उपर्युक्त नंबरों पर तत्काल साझा करें ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Comments are closed.

Recent Post