AMIT LEKH

Post: 11 नवम्बर को करें शत-प्रतिशत मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

11 नवम्बर को करें शत-प्रतिशत मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

हर वोट है बहुमूल्य, निर्भीक होकर करें मतदान

युवाओं, महिलाओं और प्रथम मतदाताओं से विशेष आह्वान – लोकतंत्र को सशक्त बनाएं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण धर्मेन्द्र कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में अपना मत अवश्य दें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट बहुमूल्य है। यह सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है।उन्होंने कहा कि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर एक सशक्त, पारदर्शी और विकासोन्मुख शासन के निर्माण में भागीदार बने। मतदान दिवस पर भय, लालच या किसी दबाव से मुक्त होकर निर्भीक और स्वेच्छा से मतदान करें। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, महिला मतदाताओं और प्रथम बार वोट देने वाले नागरिकों से आग्रह किया कि वे उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र पहुँचें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी से आह्वान किया 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। आपका एक वोट, भविष्य की दिशा तय करता है।

Comments are closed.

Recent Post