AMIT LEKH

Post: विधान सभा चुनाव हेतु मतदान दलों को ई०वी०एम०/वीवी-पैट वितरण कार्य सम्पन्न

विधान सभा चुनाव हेतु मतदान दलों को ई०वी०एम०/वीवी-पैट वितरण कार्य सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मतदान दलों द्वारा ई०वी०एम० प्राप्ति के समय जाँच पड़ताल कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि उपलब्ध कराये गये BU, CU, VVPAT उनके मतदान केन्द्र से संबंधित है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम. चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मतदान दलों को ई०वी०एम० वितरण (Dispersal) का कार्य मतदान की तिथि से एक दिन पूर्व किया जाता है। ई०वी०एम० वितरण हेतु स्ट्रॉग रूम खोले जाने एवं वितरण कार्य के दौरान उपस्थित रहने हेतु अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं को पूर्व से लिखित रूप से सूचित किया जाता है।

फोटो : मोहन सिंह

साथ ही इस दौरान मतदान दलों को रैण्डमाईजेशन के माध्यम से टैग किये गये मतदान केन्द्रों के लिए ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट उपलब्ध कराया जाता है। मतदान दलों द्वारा ई०वी०एम० प्राप्ति के समय जाँच पड़ताल कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि उपलब्ध कराये गये BU, CU, VVPAT उनके मतदान केन्द्र से संबंधित है। साथ ही सुरक्षित रखी गयी मशीनें आवश्यकतानुसार Replacement के लिए (यदि मतदान केन्द्र पर मशीनें खराब हो जाती है) सेक्टर पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाता है। आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी इस प्रक्रिया की निगरानी करते है। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग के Manual on Electronic Voting Machine में वर्णित है। जो आयोग के वेबसाईट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान पश्चिम चम्पारण जिला में कल दिनांक 11.11. 2025 को होने वाले मतदान हेतु आज दिनांक 10.11.2025 को सभी मतदान दलों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम खोलते हुए ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का वितरण का कार्य किया गया। यह कार्य जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर से किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है : –

विधानसभा क्षेत्र सं० एवं नाम डिस्पैच सेंटर का पता :
01- वाल्मीकिनगर- बाबा भूतनाथ महाविद्यालय, मंगलपुर, बगहा-2
02- रामनगर (ST)- राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिनगर
03- नरकटियागंज- कृषि बाजार समिति, नरकटियागंज
04- बगहा- बाबा भूतनाथ महाविद्यालय, मंगलपुर, बगहा-2
05- लौरिया- एम.जे.के. कॉलेज, बेतिया
06- नौतन- एम.जे.के. कॉलेज, बेतिया
07- चनपटिया- एम.जे. के. कॉलेज, बेतिया
08- बेतिया- एम.जे.के. कॉलेज, बेतिया
09-सिकटा- कृषि बाजार समिति, नरकटियागंज

छाया : अमिट लेख

मतदान दलों/सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा जिन वाहनों के माध्यम से ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का परिवहन किया जा रहा है, उनके वाहनों में लगाये गये GPS उपकरण अथवा Ele Traces मोबाईल ऐप के माध्यम से उनके मूवमेन्ट ट्रैकिंग की व्यवस्था की गयी है। मतदान के उपरांत उक्त ई०वी०एम० में से मतदान में उपयोग किये गये मशीनों को जिले के Polled EVM Strong Room में भंडारित किया जाएगा। साथ ही जो मशीनें खराब पायी जाएगी उन्हें Polled EVM Strong Room से अलग स्थित चिन्हित वेयरहाउस में भंडारित किया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post