बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :
कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशियों पर हुई कार्रवाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दो अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस और भाजपा, दोनों दलों के प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहला मामला चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के मनुआपुल थाना क्षेत्र का है, जहां उड़नदस्ता दल प्रभारी एवं अंचलाधिकारी चनपटिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद को बिना अनुमति के निर्धारित मार्ग से बाहर जुलूस निकालते हुए पाया गया। वसी अहमद लगभग 100 वाहनों के काफिले और हजारों समर्थकों के साथ छावनी की ओर से मनुआपुल चौक तक पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने एक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत की जो अनुमंडल कार्यालय बेतिया के ज्ञापांक 439/25 दिनांक 08.11.25 के तहत जारी थी, जिसमें लालसरैया चौक से हरिवाटिका चौक तक रैली की अनुमति दी गई थी। अनुमति की सीमा से आगे बढ़कर जुलूस निकालना आचार संहिता और विधि-व्यवस्था दोनों का उल्लंघन माना गया। इस संबंध में मनुआपुल थाना कांड संख्या 203/25 दिनांक 09.11.25 दर्ज की गई है। वसी अहमद एवं उनके समर्थकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223/174 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज की गई है। दूसरा मामला बगहा अनुमंडल क्षेत्र का है, जहां अंचल कार्यालय बगहा-01 में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी विक्रान्त कुमार ने भाजपा की रैली के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। अनुमंडल कार्यालय बगहा से निर्गत ज्ञापांक 1175 गो/दिनांक 09.11.25 के अनुसार अमरेश कुमार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रैली निकालने की अनुमति दी गई थी, किंतु रैली दोपहर 2 बजकर 16 मिनट तक जारी रही। यह स्पष्ट रूप से निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में बगहा थाना कांड संख्या 318/25 दिनांक 09.11.25 दर्ज की गई है तथा एसआई प्रमोद कुमार को जांच का दायित्व सौंपा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों एवं समर्थकों से अपील की है कि वे आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया में सहयोग करें।







