बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
महिला को व्हाट्सप्प वीडियो कॉल पर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था गिरफ्तार व्यक्ति
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया साइबर थाना द्वारा महिला पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उल्लेख किया गया था की महिला के पति का फर्जी आवाज निकल कर बोला गया की उनके पति को गलत काम करते हुए पकड़ा गया है तथा इनके पति को जान से मारने का भय दिखा कर इनसे व्हाट्सप्प वीडियो कॉल पर अश्लील एवं आपतिजनक हरकते कार्रवाई गई तथा उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया । उक्त आवेदन के आधार पर बेतिया साइबर थाना कांड स० 21 /25, दिनांक – 08 /06 /2025 दर्ज किया गया था। उक्त कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त सचिन कुमार तिवारी, उम्र 27 वर्ष, पिता मुरारी तिवारी, वार्ड नं0-19, पुड्डुकिया , जैतिया, थाना – चनपटिया , जिला – प0 चंपारण पश्चिम चम्पारण , बेतिया को दिनांक – 17 /11 /2025 को घटना में संलिप्त 01 मोबाइल जिसमे अश्लील एवं आपत्तिजनक व्हाट्सप्प वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग है के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा ऐसा कृत्य अन्य 50-52 महिलाओं /लड़कियों के साथ करने की बात का भी खुलासा किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम /पता :
01. सचिन कुमार तिवारी, उम्र 27 वर्ष , पिता मुरारी तिवारी, वार्ड नं0-19, पुड्डुकिया , जैतिया, थाना – चनपटिया , जिला – प0 चंपारण पश्चिम चम्पारण , बेतिया।
बरामदगी :
मोबाइल – 01








