AMIT LEKH

Post: बैरिया थाना : दो पक्षों से उपजे सामुदायिक विवाद  पर नियंत्रण

बैरिया थाना : दो पक्षों से उपजे सामुदायिक विवाद  पर नियंत्रण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सामुदायिक विवाद मामले में सात लोग गिरफ्तार : एसडीपीओ-2

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 19 नवंबर 25 को बैरिया थाना के बरवा बारी गांव में ख़ालिक मियां के घर आई बारात में DJ बजाकर नाच गान करने तथा उसी क्रम में रात्रि 11 बजे विवाद होने के उपरांत दो समुदायों में आपसी मारपीट एवं पथराव की सूचना बैरिया थानाध्यक्ष को मिली।

बैरिया थानाध्यक्ष, बैरिया BDO एवं CO, तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की गई। पुछताछ एवं जांच से ज्ञात हुई कि दोनों समुदाय के लोग सम्मिलित होकर नाच गान कर रहे थे तथा इसी दौरान आपस में मारपीट कर लिए तथा एक दूसरे पर पथराव भी किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा निर्देशानुसार शांति समिति की बैठक कर दोनों समुदाय से समाज में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने हेतु अपील की गई। इस मामले में दोनों पक्षों से सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave a Reply

Recent Post