AMIT LEKH

Post: चम्पारण रेंज के सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए : डीआईजी हरकिशोर राय

चम्पारण रेंज के सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाए : डीआईजी हरकिशोर राय

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

डीआईजी ने दिए कई आवश्यक निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। चम्पारण रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) हरकिशोर राय ने 22 नवंबर 25 को अपने कार्यालय कक्ष में मोतिहारी, बेतिया और बगहा जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साईबर डीएसपी एवं ट्रैफिक डीएसपी के साथ विधान-व्यवस्था और लंबित कांडों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निपटारे और माफिया नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में डीआईजी हरकिशोर राय ने निर्देश दिया कि रेंज के सभी थानों में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और प्रतिदिन उसकी समीक्षा की जाए। उन्होंने गंभीर अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी से जुड़े मामलों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। डीआईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि 109 BNS (पूर्व 307 IPC) सहित गंभीर धाराओं में नामजद आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए। बैठक में भू-माफिया और शराब माफिया पर विशेष कार्रवाई का निर्देश दिया गया। प्रत्येक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कम से कम पाँच भू-माफिया और पाँच शराब माफिया की पहचान कर उनके विरुद्ध लंबित मामलों का निष्पादन, ट्रायल में तेजी और उनकी संपत्ति का आकलन कर 107 BNSS एवं PMLA के तहत संपत्ति जब्ती प्रस्ताव भेजने को कहा गया।इसके अलावा, डीआईजी राय ने क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने, पुलिस टीमों की निरंतर निगरानी रखने और जनसंपर्क तथा व्यवहार में सुधार की जरूरत पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा : 

“अपराधियों के प्रति सख़्ती और आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। लंबित मामलों का त्वरित निपटारा कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा।” चम्पारण रेंज में आने वाले दिनों में इस समीक्षा बैठक के बाद पुलिस कार्रवाई और निगरानी और अधिक सख़्त और प्रभावी होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Recent Post