AMIT LEKH

Post: नगर भवन परिसर से शहीद स्मारक के सम्पर्क पथ निर्माण में गुणवत्ता सर्वोपरि : गरिमा

नगर भवन परिसर से शहीद स्मारक के सम्पर्क पथ निर्माण में गुणवत्ता सर्वोपरि : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

नगर भवन परिसर के लिए स्वीकृत और निर्माण कार्य का महापौर ने निरीक्षण के क्रम में दिए अनेक निर्देश

टाउन हॉल के प्रवेश द्वार से इनडोर स्टेडियम तक बनी सड़क और नाला निर्माण पर जताया सन्तोष

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने महारानी जानकी कुंवर नगर भवन परिसर के लिए स्वीकृत संपर्क पथ और परिसर के सौंदर्यीकरण से जुड़ी अनेक योजनाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

महापौर ने नगर भवन परिसर से शहीद स्मारक परिसर से संपर्क निरीक्षण के क्रम में अनेक निर्देश दिए। इस क्रम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता उनकी सर्वोपरि प्रथमिकता है। उसमें भी यह नगर भवन परिसर पूरे पश्चिम चंपारण जिला वासियों के लिए एक बहुउपयोगी धरोहर है। महापौर ने पेबर ब्रिक्स के माध्यम से संपर्क पथ के निर्माण की गुणवत्ता के साथ टाउन हॉल के प्रवेश द्वार से इनडोर स्टेडियम तक बनी सड़क और नाला निर्माण पर सन्तोष जताते हुए कहा कि संबंधित अभियंता को अपने द्वारा कार्यान्वित विकास योजनाओं का आगामी तीन साल तक तक गुणवत्तापूर्ण रख रखाव की भी जिम्मेदारी निभाने का उल्लेख योजना से संबंधित इकरारनामा में किया गया है।

Leave a Reply

Recent Post