बेतिया से उप- संपादक का चश्मा :
शाम करीब 6:00 बजे बकरी चरा कर लौट रहे महायोगीन गांव के चरवाहों की बकरियों पर जंगल से निकले बाघ ने हमला कर दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमाठ पंचायत में बाघ की चहलकदमी से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार (28 नवंबर 25 )की शाम करीब 6:00 बजे बकरी चरा कर लौट रहे महायोगीन गांव के चरवाहों की बकरियों पर जंगल से निकले बाघ ने हमला कर दिया।

इस दौरान चरवाहे जान बचाकर गांव की ओर भाग खड़े हुए। बाघ ने महायोगीन ग्राम निवासी रतन महत्व की एक बकरी को मार डाला। यह घटना दोमाठ पंचायत के दोमाठ -महायोगीन गांव के बीच धरमपुर जिरात की बताई जाती है।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय वन पदाधिकारी को दे दिया है। जिससे आसपास के गांवों में बाघ की चहलकदमी से दहस्त का माहौल है।








