बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
एक व्यक्ति विजय कुमार साह उम्र 45 वर्ष पिता जलेश्वर शाह ग्राम शिवगंज वार्ड नंबर 7 थाना शिकारपुर जिला बेतिया को जख्मी हालत में देखा गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आज 29 नवंबर 25 को शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुर स्थित रेलवे पिलर नंबर 113 के उत्तर रेलवे की पोखरा के पास सुनसान स्थल पर एक व्यक्ति विजय कुमार साह उम्र 45 वर्ष पिता जलेश्वर शाह ग्राम शिवगंज वार्ड नंबर 7 थाना शिकारपुर जिला बेतिया को जख्मी हालत में देखा गया, देखने पर किसी धारदार हथियार से पेट में हमला कर जख्मी किया जाना प्रतीत होता है। जख्मी को अविलंब डायल 112 के द्वारा वहां से इलाज हेतु भेजा गया जो वर्तमान में इलाजरत है। अभी जख्मी की स्थिति ठीक बताया जा रहा है।जख्मी का बयान प्राप्त नहीं हुआ है। परिजनों के बताएं अनुसार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति से आवश्यक पूछ ताछ किया जा रहा है।घटना के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।वर्तमान में विधि व्यवस्था सामान्य है।
*किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दे।*








