AMIT LEKH

Post: मढ़ौरा में चला बुलडोजर एक्शन, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही कार्रवाई चर्चा में

मढ़ौरा में चला बुलडोजर एक्शन, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही कार्रवाई चर्चा में

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन : 

 

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

आलोक राय

– अमिट लेख

मढ़ौरा, (सारण)। सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार में बुलडोजर एक्शन एक बार फिर सुर्खियों में है। इसी क्रम में आज सारण जिले के मढ़ौरा में प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों और कई दुकानों को हटाया गया। जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत मढ़ौरा के धेनुकी चौक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए पुराना भारतीय स्टेट बैंक तक बुलडोजर चलाया गया।बुलडोजर एक्शन शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।अधिकारी ने बताया कि यह अभियान डीएम के निर्देश पर चलाया गया है।उनका कहना था कि इस अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण-मुक्त करना है, ताकि लोगों को सुचारू यातायात और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।कार्रवाई के दौरान अंचलाधिकारी,पुलिस बल,नगर पंचायत की टीम मौजूद रहीं।टीम ने सुबह पहले अतिक्रमण वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया, उसके बाद कई अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।बिहार के कई जिलों में इस तरह के बुलडोजर एक्शन लगातार जारी हैं।इस कार्रवाई से दुकानदारों में नाराजगी देखी गई। कई दुकानदारों ने कहा वर्तमान सरकार में गरीबों को परेशान किया जा रहा है। हमने सोचा था कि यह सरकार हमारे लिए कल्याणकारी होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा।स्थानीय निवासी नेमा सिंह ने कहा अतिक्रमण हटाने से पहले सड़क की सही से मापी नहीं की गई। कई घर सड़क पर अवैध रूप से बने हैं,लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन केवल अस्थायी दुकानों पर ही कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Recent Post