AMIT LEKH

Post: बेतिया विधायक एवं पश्चिम चम्पारण के सांसद ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

बेतिया विधायक एवं पश्चिम चम्पारण के सांसद ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

पूर्व मंत्री सह बेतिया विधायक रेणु देवी ने आगे बताया कि इन सड़कों के निर्माण से बेतिया वासियों को बेहतर सड़क मिलेगा एवं नागरिक सुविधाओं में वृद्धि होगी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बेतिया विधायक रेणु देवी ने प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि विगत 29 सितंबर को बेतिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत

फोटो : मोहन सिंह

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बेतिया नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपए राशि की योजनाओं का शिलान्यास पूर्व मंत्री रेणु देवी और पश्चिम चंपारण के लिए सांसद डॉ संजय जायसवाल जी के द्वारा किया गया। जिसमें निम्नांकित योजनाएं शामिल थी।

• तीन लालटेन खीरी के पेड़ से कमलनाथ नगर चौक होते हुए एन.एच–727 मेन रोड तक पी.सी.सी. सड़क एवं नाला निर्माण राशि – ₹14,30,15,00

• के.आर. स्कूल की पूर्वी बाउंड्री से आंबेडकर चौक एवं आशा नगर होते हुए छोटी नहर तक पी.सी.सी. सड़क निर्माण राशि – ₹22,58,70,00

• खादिम शोरूम से कबीर चौक तक पी.सी.सी. सड़क एवं नाला निर्माण राशि – ₹2,09,67,100

• मनुआपुल मुख्य सड़क (एन.एच–727) से जमदार टोला होते हुए काली बाग ओ.पी. चौक के समीप ब्यास प्रसाद जी के घर तक पी.सी.सी. सड़क एवं नाला निर्माण राशि–₹9,50,37,200 पूर्व मंत्री सह बेतिया विधायक रेणु देवी ने आगे बताया कि इन सड़कों के निर्माण से बेतिया वासियों को बेहतर सड़क मिलेगा एवं नागरिक सुविधाओं में वृद्धि होगी। इन सभी कार्यों की स्वीकृति मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कैबिनेट के द्वारा पास किया गया है जिसके लिए मैने स्वयं और माननीय सांसद डॉ संजय जी ने अथक प्रयास किया। लेकिन कतिपय लोगों द्वारा नगरवासियों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि इन सभी योजनाओं को उनके प्रयास से कराया जा रहा है जो सरासर सत्य से परे है। रेणु देवी ने कहा इससे तो माल महाराज का मिर्जा खेले होली वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जनता धरातल पर कार्य करने वालों और हवा हवाई बयानवीरो को भली भांति जानती है। फर्जी बयानबाजी करने वालों को नैतिकता के दायरे में रहना चाहिए।

Leave a Reply

Recent Post