AMIT LEKH

Post: अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी, FSL, एवं डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शनिचरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलन से सनसनी। पुलिस सूत्रों के अनुसार 07 दिसंबर25 को शनिचरी थानाध्यक्ष को 10:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का लाश सिकटा खुर्द गांव में मिलने का सूचना प्राप्त हुआ।

फोटो : मोहन सिंह

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु शनिचरी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी, FSL, एवं डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा अज्ञात व्यक्ति की पहचान सिपाही दास पिता बागड़ दास घर दोनवार थाना शनिचरी के रूप में की गई है। अब तक के जांच पड़ताल से यह हत्या कर लाश को गन्ना के खेत के पास फेक दिया गया प्रतीत होता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया। एसडीपीओ-2 ने बताया कि घटना में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर शनिचरी थाना द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post