AMIT LEKH

Post: सत्संग भजन के साथ दिया, पर्यावरण संरक्षण और मानव सेवा का संदेश

सत्संग भजन के साथ दिया, पर्यावरण संरक्षण और मानव सेवा का संदेश

बेतिया से उप-संपादक का संकलन : 

स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सत्संग भजन कार्यक्रम संपन्न 

जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन : अंजू देवी

मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं – डी. आनन्द

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया/औरंगाबाद, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ समवेत स्वर में हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया।

फोटो : अमिट लेख

कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, सत्कर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। संगीत आनंद ने भजनों के माध्यम से जन जन को नैतिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया। अंजू देवी ने जैसा खाओगे अन्न ,वैसा होगा मन, विषय पर प्रकाश डालते हुए लोगों से शुद्ध एवं संतुलित आहार विहार अपनाने की अपील की। पूर्वाह्न के समय संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी एवं संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर समाजसेवी संगीत आनंद द्वारा स्थानीय शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भटकने वाले ,जीवन यापन करने वाले, लावारिस दिव्यांग जनों, एवं जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण भी किया गया ।मानव सेवा के इस कार्य की लोगों ने भरपूर सराहना की। सत्संग कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण ,पौधारोपण तथा प्रकृति के प्रति जागरूकता को लेकर भी चर्चा की गई। विभिन्न भजनों द्वारा प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। संस्था द्वारा यह संकल्प दोहराया गया कि भविष्य में सेवा संस्कार और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभियान निरंतर जारी रहेगा। महाप्रसाद की व्यवस्था शशांक सिंह एवं अनन्या ट्रेडर्स के प्रबंधक छोटू गुप्ता द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में शिव शक्ति ह्यूमपाइप इंडस्ट्रीज के प्रबंधक बिरजा यादव, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, डब्लू सिंह उर्फ बबलू सिंह, वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, गौरव कुमार, पुजारी संतोष उपाध्याय, महिला समाजसेवी अंजू देवी, खदरु मुंडा, मिथिलेश कुमार,महेंद्र शर्मा, मुन्ना शर्मा, उमेश यादव, मनीष अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह एवं कृष्णा कुमार की भूमिका सराहनीय रही। ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने हेतु वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता एवं फौजी विद्यासागर राणा की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

Leave a Reply

Recent Post