बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की ₹31500 एवं 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। लौरिया थाना अंतर्गत 8 दिसंबर 25 को घटी लूट की घटना का सफल उद्भेदन एवं दो अपराधी लूट की राशि रु.31,500/00 एवं 4.00 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार। उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर 25 को लौरिया चनपटिया रोड में जीरिया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उर्मिला देवी, पति सिकंदर साह, ग्राम- लखनपुर, थाना- लौरिया से पर्स में रखा पचास हजार रुपए एवं गले से मंगलसूत्र लूट लिया था। इस संबंध में उर्मिला देवी के बयान के आधार पर लौरिया थाना कांड संख्या- 503/25 दिनांक-08/12/25 अंकित किया गया। कांड उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष लौरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय आसूचना से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की पहचान सुपर एस्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR22AR4356 के रूप में किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर दोनों अपराधियों की पहचान की गई। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की ₹31500 एवं 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
गिरफ्तारी :
1. गोल्डु कुमार पिता सकल देव साह
2. कृष्णा कुमार पिता संजय साह दोनों ग्राम गोवर्धना थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।
बरामदगी :
1. लूट का रु.31500/00
2. मादक पदार्थ (गांजा)- 4.00 किलोग्राम
3. मोबाइल-2 अदद








