AMIT LEKH

Post: 110 बच्चियों के बीच बेबी किट एवं ऊनी वस्त्रों का वितरण

110 बच्चियों के बीच बेबी किट एवं ऊनी वस्त्रों का वितरण

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति के तहत महादलित टोला की 110 बच्चियों के बीच बेबी किट एवं ऊनी वस्त्रों का हुआ वितरण 

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति योजना अंतर्गत महादलित टोला में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन ( DHEW ) जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण द्वारा बेबी किट का वितरण किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, श्रीमती कविता रानी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों के प्रति जनजागरुकता फैला कर समाज को बेटियों के प्रति अच्छी सोच लाना है। कार्यक्रम में जीरो से छः साल तक के बेटियों को बसबड़ियां के अनुसूचित जाति के टोला में ऊलेन स्वेटर, टोपी, ट्राउजर, ग्लव्स के साथ हिमालय बेबी किट भी 110 बच्चियों के बीच वितरण किया गया। डीपीओ, आईसीडीएस द्वारा संबंधित विभागों एवं संस्थाओं को निर्देश दिया कि जिला स्थित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से बेबी किट एवं उलेन स्वेटर का वितरण डी.एच.ई.डब्ल्यू मिशन शक्ति द्वारा किया जाय।कार्यक्रम एवं बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, श्रीमती कविता रानी,जिला मिशन समन्वयक, डी.एच.ई.डब्ल्यू (मिशन शक्ति), अर्जुन कुमार, वार्ड पार्षद दीपक कुमार तथा सहयोगी संस्था प्रयास के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post