AMIT LEKH

Post: पिकअप व बाईक की टक्कर एक की मौत

पिकअप व बाईक की टक्कर एक की मौत

मृतक युवक घोड़ासहन से बाजार कर अपने घर लौट रहा था। मृतक का पहचान लौखान गांव निवासी राम जन्म कुमार के रूप में हुई है

✍️ पप्पु ठाकुर, संवाददाता
– अमिट लेख
सिकरहना, (दुर्घटना)। घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान चौक के समिप पिकप व बाईक की हुई आमने सामने की टक्कर में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक घोड़ासहन से बाजार कर अपने घर लौट रहा था। मृतक का पहचान लौखान गांव निवासी राम जन्म कुमार के रूप में हुई है। सुचना मिलते ही घोड़ासहन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।

Comments are closed.

Recent Post