26 दिसंबर 2025 :
बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया ने प्रशिक्षु सिपहियों और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 26 दिसंबर 25 को पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा पुलिस केंद्र, बेतिया में आयोजित रैतिक परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र, बेतिया का भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया ने प्रशिक्षु सिपहियों और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त त्रुटियों के सुधार संबंधी आवश्यक जानकारी एवं प्रेरक दिशा-निर्देश दिए गए।








