AMIT LEKH

Post: भाकपा स्थापना के 100 वर्ष पूरे, चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

भाकपा स्थापना के 100 वर्ष पूरे, चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

बेतिया उप-संपादक का चश्मा :

बलिराम भवन में झंडोत्तोलन, शताब्दी वर्ष पर ओमप्रकाश क्रांति का सरकार पर तीखा प्रहार, चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला पार्टी कार्यालय बलिराम भवन में भव्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस दौरान पार्टी के आंदोलन में शहीद हुए तमाम साथियों एवं जीवनपर्यन्त पार्टी के लिए समर्पित होकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान “लेनिन का वरदान, हमारा प्यारा लाल निशान” गीत की धुन गूंजती रही। शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने झंडोत्तोलन किया और उपस्थित जिला परिषद एवं अंचल परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए पार्टी के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज देश में फासीवादी माहौल पैदा किया जा रहा है—मॉब लिंचिंग से लेकर बलात्कारियों को सम्मान दिए जाने तक की घटनाएं चिंताजनक हैं। जिला सचिव ने आरोप लगाया कि गरीबों को उजाड़कर सरकारी भूमि औने-पौने दामों पर कॉरपोरेट घरानों को सौंपी जा रही है। बेतिया राज की भूमि को यहां की जनता की ऐतिहासिक संपत्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि इस भूमि पर 100 वर्षों से अधिक समय से गरीब, भूमिहीन और मेहनतकश परिवार बसे हुए हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों में भय का माहौल बनाया जा रहा है और मीडिया के जरिए मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि जब बेतिया राज की भूमि पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि लगी थी, तब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गरीबों और भूमिहीनों को बसाने का काम किया था और तत्कालीन प्रशासन का सहयोग भी मिला था। लेकिन आज की सरकार और प्रशासन इन्हीं गरीबों को बेघर करने पर आमादा है और फिर से इस भूमि को बड़े लोगों के हवाले करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाकपा इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है और बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी भी गरीब या भूमिहीन को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। जिला सचिव ने पार्टी सदस्यता और नवीकरण अभियान को समय पर पूरा करने का भी आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर बेतिया में 101 मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पुराने पार्टी साथियों को सम्मानित कर  समारोहपूर्वक आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राधामोहन यादव, केदार चौधरी, बब्लू दुबे, अशोक मिश्र, संजय सिंह, ज्वालाकांत दुबे, सुबोध मुखिया, ध्रुवनाथ तिवारी, मदन शर्मा, कृष्णनंदन सिंह, तारकेश्वर सहनी, चंद्रभूषण सिंह, कैलाश प्रसाद, लक्की, गायत्री देवी, गुलाब प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, मनोज साह, राजेन्द्र साह, गंगा वर्मा, एन.डी. तिवारी, मोहन यादव सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post