बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बेतिया नगर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल रोड इलाके में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड निवासी उदय प्रसाद के पुत्र संतोष कौशल बरनवाल (45 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 180ml के कुल 96 पीस ‘8PM’ ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 17 लीटर 280 मिली लीटर मापी गई है। फिलहाल पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।








