AMIT LEKH

Post: रिहायसी इलाके में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत

रिहायसी इलाके में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

वन कर्मियों की टीम, रामनगर के खटौरी जुड़ा पकड़ी इलाके में बाघ की चहलकदमी का जायजा ले रही है

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा बाघ, बाघ दिखने का दावा कर दहशत में हैं ग्रामीण। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंचकर, टाइगर ट्रैकिंग में जुट गई है।

फोटो : मोहन सिंह

वन कर्मियों की टीम पग मार्क के आधार पर पहचान कर रही है। वन कर्मियों की टीम, रामनगर के खटौरी जुड़ा पकड़ी इलाके में बाघ की चहलकदमी का जायजा ले रही है।

छाया : अमिट लेख

बताते चले कि परसों औऱ कल गुदगुद्दी समेत कटहरवा में तेंदुआ दिखने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आईं। वन विभाग के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों कों गाँव से बाहर खेतों की ओर समूह बनाकर लाठी-डंडे लेकर जाने की दी गईं है सलाह।

Leave a Reply

Recent Post