बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
👉 मदन राउत अध्यक्ष, मिन्टू राम सचिव चुने गयें
👉 शहरी निकायों से आउटसोर्स व संविदा का प्रचलन को समाप्त कर कर्मचारियों को स्थाई पदों पर नियुक्ति करो— -रविंद्र कुमार ‘रवि’
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन की शाखा नगर परिषद, नरकटियागंज का कन्वेंशन नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में सुनील पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कन्वेंशन को ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन के महासचिव सह ट्रेड यूनियन सेंटर ऑफ इंडिया के केन्द्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्र के मोदी,शाह की सरकार सफाई कर्मियों के पांव पखारने जैसे नाटक करते हुये सफाई कर्मियों के स्थाई पदों को समाप्त कर, शहरी निकायों में आउटसोर्सिंग और संविदा के ड्रामाबाजी से सफाई व्यवस्था से जुड़े लाखों कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिस कारण आजादी के आठ दशकों बाद भी सफाई कर्मी न्यूनतम दैनिक मजदूरी पर दास प्रथा की जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं। आगे कॉमरेड रवीन्द्र ने कहा कि एक तरफ सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर निकायों में इस आशा के साथ दुनियां के सबसे छोटा काम को इसलिए करते हैं कि आज नहीं तो कल उनकी नौकरी स्थाई हो जायेगी। परन्तु सफाई कर्मियों के साथ सरकार की घोर लापरवाही और सौतेलेपन के व्यवहार के कारण कर्मी जिल्लत की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं। आगे उन्होंने कहा कि नरकटियागंज नगर परिषद में सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा सरकार की घोषणाओं के बावजूद प्रयाप्त संसाधनों की मुहैया नहीं कराने से इनके स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड़ रहा है। जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। कन्वेंशन को एसोसिएशन के जिला नेत्री पिंकी देवी, युनिस आलम, भिखम राम, मनोज राउत, मदन राम,बिनोद मलिक,मिन्टू राम, राकेश राउत, आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। कन्वेंशन के दुसरे सत्र में नगर परिषद के लिए एसोसिएशन का 13 सदस्यीय एक कार्यकरिणी कमिटी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से मदन राउत,अध्यक्ष मनोज राउत उपाध्यक्ष, मिन्टू राम सचिव, बिनोद मलिक संयुक्त सचिव, राकेश राउत कोषाध्यक्ष, शेषनाथ राम संगठन मंत्री तथा शैलेन्द्र गोंड़,सुनील पासवान, युनिस आलम, बबलू कुमार, रवि कुमार सोनी,मोतीलाल मलिक कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गया।कन्वेंशन में सर्वसम्मति से तय आ कि कर्मचारियों की 7 सूत्री मांगें जैसे नगर परिषद से आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त करने, सामान काम के सामान वेतन 21 हजार रुपये मासिक वेतन देने, संविदा और दैनिक कर्मियों को स्थाई रुप से पक्की नौकरी में बहाल करने , दशकों से कार्यरत निकायों में 4% प्रतिशत पर कार्यरत टैक्स क्लेक्टर को वेतनमान पर रखने, सफाई कर्मियों को हैण्ड ग्लोब्स, वर्दी,जुते, मास्क सहित सभी उपकरणों की मुहैया शीघ्र कराने सहित किसी प्रकार की आक्समिक दुर्घटनाओं पर फ्री चिकित्सा व्यवस्था का पोख्ता इंतजाम कर चिकित्सीय ईलाज की छुट्टियों में पूरा वेतन देने की गारंटी करने के सवाल पर दिनांक 19 जनवरी 2026 को पटना विधानसभा के समक्ष होने वाले विशाल प्रदर्शन में पश्चिम चम्पारण के सभी निकायों से हजारों सफाई कर्मचारी भाग लेंगें।उक्त जानकारी राकेश राउत ने दी।








