AMIT LEKH

Post: “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

“आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

आपकी पूँजी, आपका अधिकार” पत्रिका का किया गया विमोचन

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय अभियान “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के अंतर्गत आज समाहरणालय सभागार में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

शिविर का विधिवत शुभारंभ अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सतीश कुमार सहित अन्य बैंकिंग अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए एलडीएम सतीश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में निष्क्रिय पड़ी करोड़ों रुपये की बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों को उनके वास्तविक और वैध धारकों तक वापस पहुँचाना है।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोगों की जमा पूंजी वर्षों तक बैंकों और वित्तीय संस्थानों में पड़ी रह जाती है, जिसका लाभ वे स्वयं नहीं उठा पाते। श्री कुमार ने बताया कि यदि किसी बैंक खाते में लगातार 10 वर्षों तक कोई लेन-देन नहीं हुआ हो और उस पर कोई दावा प्रस्तुत नहीं किया गया हो, तो उस खाते में जमा राशि भारतीय रिज़र्व बैंक को स्थानांतरित कर दी जाती है। इसी प्रकार बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड, पेंशन निधि एवं अन्य वित्तीय साधनों में भी बड़ी मात्रा में राशि बिना दावे के पड़ी रहती है। उन्होंने जानकारी दी कि यह राष्ट्रीय अभियान वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई), पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) सहित अन्य प्रमुख नियामक संस्थाओं के समन्वय से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य देशभर में बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों की पहचान कर उन्हें सही मालिकों तक पहुँचाना है।एलडीएम ने बताया कि दावा प्रक्रिया को अब पहले की तुलना में काफी सरल और पारदर्शी बना दिया गया है, ताकि आम नागरिक बिना किसी जटिलता के अपने धन का दावा कर सकें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों और निवेश संबंधी दस्तावेजों की समय-समय पर समीक्षा करें, केवाईसी अद्यतन रखें, खातों को सक्रिय बनाए रखें तथा नामांकन (नॉमिनेशन) अवश्य कराएँ। उन्होंने कहा कि इस अभियान का व्यापक उद्देश्य केवल धन की वापसी तक सीमित नहीं है, बल्कि वित्तीय जागरूकता बढ़ाना, नागरिकों में अच्छी वित्तीय आदतों को प्रोत्साहित करना और भविष्य में बिना दावे वाली संपत्तियों की संख्या को कम करना भी है। शिविर के दौरान अन्य बैंकिंग अधिकारियों ने भी उपस्थित लोगों को “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत उपलब्ध सुविधाओं, ऑनलाइन दावा प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों तथा संपर्क माध्यमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, लोगों की शंकाओं का समाधान किया गया और उन्हें अपने वित्तीय अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक कर्मी, अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे और शिविर को अत्यंत उपयोगी एवं जनहितकारी बताया।

Leave a Reply

Recent Post