बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
एक महिला आग में बुरी तरह घिर गई जिसे झुलसे हालात में GMCH में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बड़ी खबर बेतिया से है जहां शहर के जनता सिनेमा चौक पर अचानक एक तीन मंजिला घर में आग लग गई। आग लगने के बाद जितेन्द्र प्रसाद के घर में हाहाकार मच गई। वहीं घर में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू करने के दौरान एक महिला की झुलसने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया।

वहीं एक महिला आग में बुरी तरह घिर गई जिसे झुलसे हालात में GMCH में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत महिला की पहचान जितेन्द्र प्रसाद की दादी 80 वर्षीय गुलायची देवी के रूप में हुई है।आग की इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सकता है। यह घटना सोमवार के शाम की बताई गई है।








