बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बेतिया पुलिस द्वारा कुल 35 व्यक्तियों का गुम हुए मोबाईल बरामद कर उनके स्वामी को सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान दिलाई गई
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस के द्वारा अलग-अलग थानों में मोबाईल गुम/चोरी से संबंधित दर्ज कराई गई सनहा/प्राथमिकी जिला सूचना इकाई बेतिया के द्वारा लगातार मेहनत करते हुए प्रत्येक माह मोबाईल बरामद कर मोबाईल के स्वामी को सुपुर्द किया जाता है।

इसी कड़ी में बेतिया पुलिस के द्वारा इस माह दिसम्बर 2025 में कुल 52 मोबाईल जिसकी कीमत (लगभग दस लाख रुपये) है, को बरामद किया गया है। अब तक बेतिया पुलिस के द्वारा कुल 365 मोबाईल बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 52.30 लाख रूपया है। बेतिया पुलिस के द्वारा आम जन के बेहतर सहयोग एवं समन्वय हेतु एक आधिकारिक वेबसाइट https//bettiahpolice.bihar.gov.in जारी किया गया है जिसके माध्यम से भी मोबाईल गुम/चोरी होने की शिकायत प्राप्त की जाती है। वर्तमान माह में बरामद मोबाईल 52 कीमत लगभग दस लाख रुपये।
मोबाईल बरामद करने वाली टीम :
01. पु०नि० अमर कुमार प्रभारी जिला आसूचना इकाई बेतिया
02. पु०अ०नि० ओमप्रकाश जिला आसूचना इकाई बेतिया
03. सिपाही 620 विजय कुमार जिला आसूचना इकाई बेतिया
04. सिपाही 581 राज कुमार जिला आसूचना इकाई बेतिया
05. सिपाही 617 विपीन कुमार जिला आसूचना इकाई बेतिया
06. सिपाही 1084 ऋषभ कुमार जिला आसूचना इकाई बेतिया








