महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
ग्राम सभा धमउर में डॉ बी विष्णु प्रियंका सहायक कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी 22 वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा मंगलवार को मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
महराजगंज, (तैयब अली ‘चिश्ती’)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल बॉडर पर बसे एसएसबी 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के
बी. समवाय झूलनीपुर,के कार्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धमउर में डॉ बी विष्णु प्रियंका सहायक कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी 22 वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा मंगलवार को मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया।

शिविर में कुल 137 सीमावर्ती लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। समवाय प्रभारी झूलनीपुर उपनिरीक्षक हरिलाल,ने बताया की सीमा से सटे ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के रोगों का चेकअप कर इलाज किया गया। जिस में 41पुरुष 82 महिलाएं एवं 14 बच्चे शामिल रहे।

मानव चिकित्सा शिविर का खास उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे बूढ़े नौजवान स्त्री एवं पुरुषों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। मानव चिकित्सा शिविर में सहायक उपनिरीक्षक (फार्मासिस्ट) सतीश सिंह ने पुरुषों महिलाओं और बच्चों सहित कुल 137 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई।
इस मौके पर बीओपी झुलनीपुर समवाय प्रभारी उप निरीक्षक हरिलाल,पुष्पराज बंकर, कुलदीप,अमोल,सहित आदि लोग उपस्थित रहे।








