AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना है : जिला पदाधिकारी

जिलेभर में चलेगा जन-जागरूकता अभियान

अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी क्रम में बीते दिवस जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न हाट-बाजारों, गांवों एवं पंचायतों में भ्रमण करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, यातायात संकेतों का पालन करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, शराब पीकर वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का पालन कर हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति की सहायता अवश्य करें। समय पर की गई मदद किसी की जान बचा सकती है। साथ ही उन्होंने एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी सुश्री रितु रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में 7 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में जिलेभर में जागरूकता रैली, शपथ कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार अभियान एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। शपथ के अंतर्गत सभी ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, बिना सीटबेल्ट चारपहिया वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, तेज गति एवं लापरवाही से वाहन न चलाने तथा अपने परिवार व समाज के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श् राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती नगमा तबस्सुम, सुश्री ज्योति रानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post